रांची, अगस्त 20 -- रांची। गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं व 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने बुधवार को बीआईटी मेसरा का शैक्षणिक भ्रमण किया। उन्होंने अत्याधुनिक शोध और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के व्यावहारिक प्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से देखा। सीएनसी मशीन, थ्रीडी प्रिंटर और रोबोटिक आर्म्स से सुसज्जित उन्नत प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। बीआईटी के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों से हुई बातचीत ने उन्हें उच्च शिक्षा और करियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। मौके पर डॉ लखबीर सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...