हल्द्वानी, नवम्बर 2 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व की श्रृंखला में रविवार को पांचवीं प्रभात फेरी आस्था और श्रद्धा के माहौल में संपन्न हुई। प्रभात फेरी का शुभारंभ प्रातः 5 बजे गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, रामलीला ग्राउंड से हुआ, जो नैनीताल रोड, तिकोनिया, ठंडी सड़क, सुभाष नगर, आवास विकास चौराहा और खालसा स्कूल होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पुरा, भोटिया पड़ाव स्थित पहुंची। फेरी के दौरान संगत ने "सब ते बड़ा सतगुरु नानक जिन कल राखी मेरी" और "नाम मिले ता जीवा, नानक नाम मिले" जैसे शबदों के कीर्तन से पूरे मार्ग को गुंजायमान कर दिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी .का स्वागत किया। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में संगत ने भक्ति भाव से भाग लिया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पुरा...