मेरठ, मई 5 -- टीपीनगर के गुरुनानक नगर में शनिवार को दुकान में बंद कर बच्ची से हुई छेड़छाड़ की घटना ने तूल पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन रविवार को इस घटना के विरोध में गुरुनानक नगर का पूरा बाजार बंद रहा। व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि बाजार में किसी भी बच्चे के लिए कोई खतरा नहीं होगा। बाद में उनके कहने पर बाजार खोल दिया गया। गुरुनानकनगर में शनिवार को 11 साल की बच्ची पप्पू नामक दुकानदार की दुकान पर कुछ सामान लेने पहुंची थी। यहां दुकानदार ने बच्ची को दुकान में बहाने से बंद कर लिया और छेड़छाड़ की। इस बीच एक युवक की नजर पड़ गई और उसने बच्ची को बचा लिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी...