मथुरा, जून 1 -- मथुरा, गुरु नानक नगर कॉलोनी में व्याप्त जलभराव व नाले की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर शनिवार को गुरुनानक नगर रेजिडेंट्स वेयफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महापौर विनोद अग्रवाल से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नाला निर्माण के लिए सुझाव भी दिए गए हैं। महापौर से उनके निवास पर मुलाकात करते हुए गुनानग नगर निवासियों ने बताया कि नगरवासी कई वर्षों से जलभराव की समस्या से ग्रसित हैं, जिसके चलते पूरी कॉलोनी में थोड़ी सी बारिश के बाद अधिकतम घरों में अंदर तक गंदा पानी भर जाता है। इसका मुख्य कारण कॉलोनी में बना पंद्रह साल पुराना नाला है, जिसकी चौड़ाई व गहराई लगभग 11 फीट है, जिसमें पीछे से रोडवेज वर्कशॉप, महोली रोड, बस स्टैंड एवं बीएसए रोड का पानी आता है। यह नाला गुरु नानक नगर से बृज नगर व केआर पुलिया से होता हुआ भैंस ब...