चतरा, नवम्बर 6 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि प्रकाशोत्सव पर हंटरगंज के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा केदली कला में गुरुनानक देव जी महाराज का 356 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मनाया जा रहा है। गुरुपर्व को लेकर पिछले शनिवार से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। जिसमें काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल होकर गुरुवाणी का गायन करते हुए नगर भ्रमण कर रहे हैं। प्रभात फेरी की समाप्ति बुधवार को की गई। गुरुद्वारा परिसर में निशान साहिब का चोला (वस्त्र) बदला गया और कीर्तन, आनंद साहिब का पाठ और अरदास किया गया। शाम के दीवान में रहिरास साहिब के पाठ के बाद आरती और अखंड पाठ का भोग डाला गया। देर रात में विशेष दीवान में सामूहिक रूप से गुरुवाणी गायन और विभिन्न वक्ताओं द्वारा गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। गुरु नानक देव जी महाराज के मार्ग पर चलने ...