नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में गुरुनानक देव जयंती समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने शबद-कीर्तन, गुरुबाणी, और भजन गाकर गुरुनानक देव का पुण्य स्मरण किया। चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने इस अवसर पर कहा कि गुरुनानक देव केवल सिखों के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया और समाज के गुरु हैं, जिनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। इस मौके पर अशिका, खुशबू, आंचल त्यागी, ऐश्वर्या, मानवी, दक्ष, तितिक्षा, अर्शदीप, सोनल एंड ग्रुप, करिश्मा ढींगरा एवं मनप्रीत आदि छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...