लखीसराय, नवम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा में चल रहे तीन दिवसीय गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर में संगतों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और दिनभर चलने वाले भजन-कीर्तन में भाग लेकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आत्मसात किया। गुरुद्वारा के गुरु ग्रंथि सुरजीत सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे गुरुद्वारा परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है, जिससे वातावरण भक्ति और उत्साह से भर गया है। सुबह अरदास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद गुरुबाणी का पाठ और विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन-कीर्तन के उपरांत भव्य लंगर का आयोजन किया गया, ज...