मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- चुनार। नगर के गंगेश्वर नाथ स्थित गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में मंगलवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव महाराज का 556वां प्रकाश पर्व श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। आकर्षक रूप से सजे गुरु दरबार में प्रातःकाल से ही गुरुवाणी और सबद कीर्तन की मधुर ध्वनि गूंजती रहीं। अखंड पाठ समाप्ति के बाद बड़े दीवान में गुरु ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में मुख्य कार्यक्रम हुआ। वाराणसी से पधारे रागी जत्था भाई रतन सिंह ने सतगुरु नानक परगटिया मिटी धुंध जग चाणन होआ... और नानक जग माहि पाठ पठाया, कल तारन गुरु नानक आया.. सहित अन्य सबद की सुरीली प्रस्तुति देकर संगत को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर सैकड़ों आस्थावानों ने गुरु का लंगर छका। वहीं, शाम को टेकौर तिराहा से गुरु नानक देव की शोभायात्रा निकाली ...