गिरडीह, नवम्बर 5 -- गिरिडीह। जो बोले सोनेहाल, सतश्री अकाल ........, नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला....., की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान रहा। हर तरफ गुरू नानकदेव की भक्ति में लोग डुबे हुए थे। मौका था सिखो के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की 556 वीं जयंती का। मंगलवार को गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा से गुरूनानक देव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा मुस्लिम बाजार, कालीबाड़ी, टावर चौक, मकतपुर चैक होते हुए वापस स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा पहुंची। इस शोभा यात्रा में सिख समाज के हजारों की संख्या में महिला-पुरूष व बच्चों ने भाग लिया। स्थानीय कलाकार व स्त्री सत्संग की महिलाओं के द्वारा शहर भ्रमण में कई भजन प्रस्तुत किये गये। जिसे सुनकर संगत निहाल हो गयी। यूपी के अमरोहा से आए बाबा दीप सिंह जत्था के 12 सदस्यीय गदका टीम ने हैरत अंगेज प्रद...