पीलीभीत, नवम्बर 6 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री के जिला प्रतिनिधि कैफ रजा की अध्यक्षता में गुरु नानक देव जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिला प्रतिनिधि कैफ रजा ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षा हमें मानवता, एकता और सेवा की प्रेरणा देती है। हमें उनके आदर्शों को अपने और समाज में उनके संदेशों को फैलाने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, जुल्फिकार अली, सह प्रभारी बाला सिंह, कुलविंदर सिंह, नार्वेल सिंह, जरनैल सिंह, दीपा सिंह, बाला सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...