बिजनौर, नवम्बर 17 -- तहसील क्षेत्र के गांव पैजनिया में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु नानक दरबार के तत्वाधान में सोमवार को गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व को समर्पित एवं पैजनिया के गुरुद्वारे के 100 वर्ष पूरे होने पर 30वां कीर्तन दरबार एवं महान नगर कीर्तन परंपरागत तरीके से मनाया गया। कीर्तन दरबार में रागी जत्थे ने गुरबाणी प्रस्तुत कर उपस्थित संगत को निहाल किया। इसके उपरांत गांव के गली मोहल्ले में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें सुसज्जित वाहन पर गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे। नगर कीर्तन में आतिशबाजी के साथ बैंड बाजे एवं डीजे पर बज रही गुरबाणी का नगर कीर्तन में आई संगत ने आनंद लिया। इस दौरान अटूट लंगर बाबा जीवन दास मंदिर में बरताया गया। नगर कीर्तन का समापन गुरुद्वारा परिसर में हुआ। रागी जत्थे में सिंह साहेब ज्ञानी राजदीप सिंह ...