आदित्यपुर, नवम्बर 5 -- चांडिल। चांडिल के रुचाप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी ने बच्चों को सकारात्मक सोच जागृत करने के लिए गुरु नानक देव के संदेश को बताया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कई शिक्षक और बच्चे भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...