कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा। विशनपुर रोड स्थित किड्जी विद्यालय में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। विद्यालय की संचालिका ब्यूटी सिंह ने कहा कि किड्जी परिवार हर वर्ष गुरु नानक जयंती को बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाता है। प्रभात फेरी के दौरान बच्चे पारंपरिक पोशाक में सजे नजर आए और उन्होंने गुरु नानक देव जी के उपदेशों व आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से तरह-तरह के स्लोगन के माध्यम से लोगों को प्रेरक संदेश दिए। "वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह" जैसे नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...