धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद गुरुनानक कॉलेज धनबाद के व्यावसायिक अध्ययन विभाग (बीसीए) व ब्रिज टेक इन्फोसिस्टम के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। एमओयू का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान और छात्र विकास को सशक्त बनाना है। कॉलेज निरंतर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना दास और ब्रिज टेक इन्फोसिस्टम निदेशक बिरजू कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मौके पर बीसीए कोऑर्डिनेटर प्रो. पुष्पा तिवारी, प्रो. उदय सिन्हा भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...