धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद गुरुनानक कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन ने एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से भूदा कैंपस में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों सहित करीब 200 लोगों की जांच की गई। डॉ दिलीप कुमार सिंह ने सभी को स्वास्थ्य परामर्श दिया। लोगों के शुगर, बीपी, ऑक्सीजन लेवल और नेत्र जांच की गई। कार्यक्रम का समन्वय सत्यम रॉय और राममूर्ति पाठक ने किया। प्राचार्य डॉ रंजना दास ने इस सामाजिक पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...