धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद गुरुनानक कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को युद्ध की कीमत: मानवीय पीड़ा बनाम राजनीतिक खेल विषय पर विभागीय समूह चर्चा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने युद्ध की विभीषिका, उससे जुड़ी मानवीय त्रासदी तथा राजनीतिक स्वार्थों पर आधारित दृष्टिकोण पर विमर्श प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ रंजना दास ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की। इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि डॉ सुमिता तिवारी (राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष, एसएसएलएनटी धनबाद) ने कहा कि युद्ध हमेशा आम जनता को सर्वाधिक पीड़ा देता है जबकि राजनीतिक निर्णयकर्ता सुरक्षित रहते हैं। मौके पर प्रो. दीपक कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ मीना मलखंडी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...