धनबाद, जून 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुनानक कॉलेज धनबाद में प्राचार्य डॉ रंजना दास की अगुवाई में एनएसएस इकाई एक एवं दो की ओर से गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुए भूदा कैंपस में पौधे लगाए गए। प्राचार्य ने पृथ्वी के तापमान में वृद्धि का एकमात्र कारण वन उन्मूलन (डिफारेस्टेशन) को बताया। उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में हमारे बुजुर्ग हमें यह धरती सौंप गए हैं। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम भी हमारी आने वाली पीढ़ी को यह धरती उसी स्थिति में दें। प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. दलजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को अपने घर के आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने का संदेश दिया। छात्रों के बीच पौधों का वितरण भी किया गया। मौके पर भूदा कैंपस के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. दीपक कुमार, प्रो. अमरजीत सिंह, बीबी...