धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद गुरुनानक कॉलेज धनबाद के बीसीए विभाग की ओर से एआई युग में नेतृत्व कौशल विषय पर सेमिनार का आयोजन सोमवार को हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. विभांशु झा व प्रणव सिन्हा ने विभिन्न जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पारंपरिक बौद्धिक बुद्धिमत्ता से अधिक प्रभावशाली सिद्ध हो रही है। उन्होंने जेन जेड पीढ़ी के लिए आवश्यक नेतृत्व गुणों जैसे अनुकूलनशीलता, धैर्य और विश्लेषणात्मक सोच पर भी विस्तार से बात की। मौके पर प्रो. पुष्पा तिवारी, प्रो. उदय सिन्हा, सोनी कुमारी, प्रो. कौशिक मुखर्जी समेत बीसीए के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...