धनबाद, जून 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुनानक कॉलेज धनबाद ने सत्र 2025-26 में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए अपने संस्थान का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। प्राचार्य डॉ रंजना दास ने स्नातक नामांकन के लिए गुरुनानक कॉलेज का चयन करने की अपील छात्रों से की है। प्राचार्य ने कहा कि गुरुनानक कॉलेज में शिक्षा सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है। हमारे संस्थान की कई विशेषताएं हैं। अनुभवी शिक्षकों की टीम है। कॉलेज में आधुनिक सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम गुरुनानक कालेज ही क्यों चुनें, कॉलेज की वेबसाइट पर इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है। वाणिज्य, मानविकी, सामाजिक विज्ञान के अलावे बीसीए, बीबीए कोर्स की पढ़ाई होती है। एडऑन कोर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...