धनबाद, सितम्बर 3 -- धनबाद। गुरुनानक कॉलेज के अर्थशास्त्र, इतिहास और मनोविज्ञान विभागों की ओर से संयुक्त रूप से भूदा कैंपस में अभिभावक-शिक्षक मिलन का आयोजन किया गया। कुल 200 छात्र-छात्राओं और 180 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ रंजना दास ने छात्र जीवन में शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ साधना सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज प्रो दीपक कुमार और मनोविज्ञान विभाग की प्रो किरण सिंह, प्रो अभिषेक सिन्हा, प्रो सरिता, प्रो करुणा, प्रो अर्णव, प्रो एकता श्रीवास्तव, प्रो सपना, प्रो ऐश्वर्यामई व प्रो प्रतिमा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...