धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। गुरुनानक कॉलेज व बजाज फिन सर्विस के बीच दो वर्षों के लिए एमओयू हुआ है। प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि सीएसआर प्रोग्राम के तहत बजाज फिन सर्विस गुरुनानक कॉलेज के छात्र-छात्राओं की कौशल वृद्धि एवं रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 40-40 के ग्रुप में विद्यार्थियों को लगभग 45 दिनों तक 120 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। सर्टिफिकेट प्रोग्राम का लाभ अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ हाल में उत्तीर्ण छात्र भी ले सकते हैं। बीबीए को-ऑर्डिनेटर सह प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो संजय सिन्हा को प्रोग्राम संचालन की जिम्मेदारी दी गई। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो अमरजीत सिंह, प्रो संजय सिन्हा, प्रो दीपक कुमार, प्रो मीना मालखंडी, प्रो द...