धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद। गुरुनानक कॉलेज के अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान और हिन्दी विभाग ने संयुक्त रूप से भूदा कैंपस में अभिभावक-शिक्षक मिलन का आयोजन किया। 200 छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अभिभावकों ने फीडबैक दिया। प्राचार्य डॉ रंजना दास ने छात्र जीवन के शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ मीना मालखंडी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो अमरजीत सिंह, भूदा कैंपस प्रोफेसर-इंचार्ज प्रो दीपक कुमार और हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो सोनू प्रसाद यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर डॉ वर्षा सिंह, डॉ नीता ओझा, घनिष्ठा वर्मा, सुरभि कश्यप, राशि पोद्दार, नमिता कुमारी, सिमरन श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी, प्रो मुकेश व प्रो विश्वनाथ समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...