धनबाद, मई 7 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता गुरुनानक कॉलेज धनबाद के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को हटा दिया गया है। कॉलेज शासी निकाय ने सोमवार को बैठक कर डॉ संजय प्रसाद को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने व निलंबित करने का निर्णय लिया है। प्रबंधन ने बैंक मोड़ कैंपस प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रंजना दास (इतिहास विभाग) को प्रभारी प्राचार्य बनाया है। निर्देश जारी होने के बाद डॉ रंजना दास ने प्रभारी प्राचार्य के पद पर योगदान दे दिया है। मंगलवार को नए प्राचार्य के रूप में काम किया। डॉ रंजना दास बैंक मोड़ कैंपस प्रोफेसर इंचार्ज बनी रहेंगी। - कॉलेज में कई पदों पर किया गया बदलाव डॉ संजय प्रसाद को हटाने के साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने कई पदों पर अहम बदलाव किया है। प्रो. दीपक कुमार को भूदा मेन कैंपस का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया गया है। प्रो. अमरजीत कुमार पहले भूदा मेन कैंपस के...