लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। श्री गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को वार्षिक पत्रिका अंजलि का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य, डायट सीतापुर और विनोद कुमार मिश्र डीआईओएस होंगे। अतिथियों द्वारा पत्रिका का विमोचन किया जाएगा और छात्राओं की रचनात्मक गतिविधियों का निरीक्षण किया जाएगा। प्रधानाचार्या डॉ. पूनम वर्मा ने बताया कि पत्रिका अंजलि में छात्राओं की लेखन, चित्रकला और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया गया है। प्रबंधक अरजेन्द्र सिंह ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों से आग्रह किया है कि वे समय पर कार्यक्रम में जरूर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...