रामपुर, अगस्त 21 -- नगर के बिलासपुर रोड स्थित गुरु नानक अकैडमी विद्यालय में स्टूडेंट काउंसलिंग बॉडी निर्माण के लिए पिछले एक सप्ताह से चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया चल रही थी।यू जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए बॉडी का चुनाव किया। बुधवार को चुनाव के आए परिणामों में कक्षा 11 के मोहम्मद अरमान हेड बॉय और कक्षा 11 की सुनैना को हेड गर्ल के रूप में चुना गया। इसी के साथ कक्षा 9 के बिलाल खान को वॉइस एड बाय,कक्षा 9 की फिरत खान वाइस हेड गर्ल निर्वाचित हुई।संपूर्ण काउंसलिंग बॉडी में अक्षत शर्मा व वर्षा यादव स्पोर्ट कैप्टन,अजय वा किरनप्रीत कल्चरल सेक्रेट्री,प्रिंसी व दिव्यांश अमोघ हाउस कैप्टन,शिवम व अनमोल दीप पृथ्वी हाउस कैप्टन,आलोक व झलक आकाश हाउस कैप्टन,शिवांश वाइस कल्चरल सेक्रेट्री,मोहम्मद साहिल व कनक वाइस स्पोर्ट कप्तान चुने गए।...