भागलपुर, फरवरी 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी रेलवे ने 02 से 08 फरवरी तक मालदा डिवीजन के बाराहाट और मंदार हिल स्टेशन के बीच गुरुधाम (मंदार) स्टेशन पर सभी अप और डाउन मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लिए एक मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 22309/22310 हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। गुरुधाम (मंदार) स्टेशन पर अस्थायी ठहराव वाली ट्रेनों में यात्री गाड़ी 73441/73442, 73443/73444, 73445/73446 - हंसडीहा-भागलपुर-हंसडीहा डेमू पैसेंजर, 73401/73402, गोड्डा-भागलपुर-गोड्डा डेमू पैसेंजर, 15925/15926 देवघर-डिब्रूगढ़-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 13015/13016 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस, 12349/12350 गोड...