बांका, फरवरी 8 -- बौंसी। निज संवाददाता गुरुधाम में पांच दिवसीय वसंतोत्सव का विधिवत समापन शुक्रवार को हो गया। अंतिम दिन शिव पंचायतन की विशेष पूजा की गयी। मंदिर परिसर में बने शिव पंचायतन को गुरुभक्तों द्धारा फूलों से सजाया गया था गुरूभाइयों ने गुरूधाम आश्रम शिव मंदिर प्रांगन में पूर्णाहुति हवन यज्ञ वैदिक मंत्रोचार के बीच पंडितों सहित गुरुभाईयों ने हवनादि कर गुरूधाम उत्सव संपन्न किया। पंडित देवनारायण शर्मा, पंडित गंगाधर मिश्र, राजकुमार झा सहित अन्य ने इस आयोजन में भाग लिया। जबकि इस अवसर पर गुरूधाम आश्रम कमेटि सचिव ऋषिकेष पांडेय, चंद्रशेखर त्रिवेदी, शशि शेखर त्रिवेदी, श्याम कुमार सिंह आदि गुरूधाम उत्सव में मौजूद थे। अगले साल फिर आने की शपथ के बाद देश भर से आए गुरूभाई विदा हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...