वाराणसी, अगस्त 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने रविवार रात शहर के गुरुधाम चौराहे पर छापा मारकर भाग्यलक्ष्मी ऐप से जुआ खेलने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरी ओर सिगरा में छापा मारकर हुक्काबार का भंडाफोड़ किया। गुरुधाम चौराहे (भेलूपुर) के समीप से ऑनलाइन जुए की सूचना मिल रही थी। एसओजी ने भेलूपुर पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर थाने भेजवाया। इनके पास से 8200 रुपये और नौ मोबाइल बरामद हुए। ये सभी गुरुधाम चौराहे के समीप ई-रिक्शा पर बैठकर ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे। गिरफ्तार लोगों में ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी लॉटरी जुआ का संचालन करने वाला किरहिया निवासी अंतरयामी सिंह, जुआ खेल रहे रवींद्रपुरी का शुभम साहनी, भदैनी का हरिनाथ गौड़, छित्तूपुर का राजू भारद्वाज, चितईपुर आदित्यनगर का ओमप्रकाश पटेल...