वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी। भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि काशी का गुरुधाम मंदिर युवा कलाकारों के केंद्र के रूप में जल्दी अपनी नई पहचान बनाएगा। मुझे उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक जिम्मेदारी मिली है। उसके तहत मैंने गुरुधाम मंदिर को पूर्वांचल के युवा कलाकारों के केंद्र का स्वरूप देना है। यहां जरूरतमंद युवा कलाकारों को यहां शिक्षण, प्रशिक्षण और प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जो लोग गंदे गाने गा रहे हैं। गीतों में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं मैं उन्हें कलाकार मानता ही नहीं। कलाकार कभी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करता। जो लोग गंदे गाने गा रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से छह महीने के लिए जेल भेज देना चाहिए। अनूप जलोटा ने कहा कि मैं पिछले 25 सालों से इस समारोह में आ रहा हूं। कम से कम अगले 25 सालों तक आत...