बांका, जुलाई 11 -- बौसी। निज संवाददाता केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे गुरुवार को योग नगरी गुरु धाम आश्रम पहुंचे। आश्रम पहुंचने पर गुरु धाम आश्रम ट्रस्ट द्वारा उनका स्वागत किया गया। वेद विद्यापीठ के पूर्व बटुकों स्वस्ति वाचन के साथ उनका अभिनंदन किया। इसके बाद परम गुरुदेव श्री श्यामचरण लाहिड़ी महाशय एवं आचार्य श्री भूपेंद्र नाथ सान्याल महाशय का दर्शन कर पूजन किया । पंडित देवनारायण शर्मा द्वारा गुरुधाम आश्रम एवं गुरु के महत्व की महिमा विस्तार सुनाया गया स। वही गुरुधाम आश्रम वर्तमान आचार्य बबली पाठक एवं उनके पति तनमय पाठक द्वारा देवसेना चक्रवर्ती साल देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित गुरुभाइयों बहनों को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुधाम आश्रम आकर काफी आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है । आश्रम आचार्य भूपेंद्रनाथ सान्याल...