बांका, दिसम्बर 27 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल-जल योजना जहां एक ओर ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, वहीं धोरैया प्रखंड के सिज्जत बलियास पंचायत अंतर्गत गुरुद्वार महादलित टोला में यह योजना पूरी तरह सवालों के घेरे में है। यहां के ग्रामीण आज भी बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं। योजना कागजों में सफल दिखाई देती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। गुरुद्वार गांव के महादलित टोला में लगभग 65 घर हैं, जिनमें करीब 500 की आबादी निवास करती है। इन परिवारों के लिए सरकार द्वारा संचालित नल-जल योजना ही एकमात्र भरोसा थी, लेकिन दुर्भाग्यवश यह योजना यहां के लोगों के लिए राहत नहीं, बल्कि परेशानी का कारण बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत जलमीनार का निर्...