बरेली, जुलाई 20 -- सिखों के आंठवें गुरु बाला प्रीतम एवं दुख भजन के नाम से प्रसिद्ध श्री गुरु हरिकृष्ण का प्रकाश पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कोहाड़ापीर, श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन, गुरुद्वारा जनकपुरी में विशेष तौर पर मनाया गया। मुख्य दीवान कोहाड़ापीर गुरुद्वारे में गत वर्षों की तरह सजाया गया। प्रातः पाठ की समाप्ति के बाद अखंड कीर्तनी जत्थे व हजूरी रागी अमनदीप सिंह ने कीर्तन गायन किया। अंत मे गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता से विशेष रूप से आए दिलबाग सिंह ने गुरुवाणी के मनोहर शबदों को गायन कर संगत को निहाल किया। दिलबाग सिंह ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में आयोजित शाम के दीवान में भी हाजिरी दी। सभी कार्यक्रमों में गुरु का लंगर व प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...