गाज़ियाबाद, अप्रैल 13 -- गाजियाबाद। खुशहाली, एकता और संपन्नता का पर्व बैशाखी रविवार को शहर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे गुरुद्वारों में अखंड पाठ और कीर्तन का आयोजन किया गया। सिख समुदाय के लोगों ने मत्था टेक कर अरदास लगाई और जीवन में खुशहाली की दुआ मांगी। बैशाखी के पर्व पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग गुरुघर पहुंचे और संकीर्तन में शामिल हुए। सभी गुरुद्वारों में अखंड पाठ किया गया। करीब दो घंटे तक चले अखंड पाठ के बाद अरदास की गई। गुरुद्वारों में दूर दराज के शहरों से आए रागी जत्थे ने भजन सुनाकर गुरुनानक व गुरु गोविंद सिंह को नमन किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 11 अप्रैल से चल रहे अखंड पाठ का रविवार को समापन हुई। इसके बाद फतेहगढ़ साहिब से आए नरेंद्र सिंह ने कीर्तन कराया। कथावाचक हरभजन सिंह ने सिख इ...