हरिद्वार, जनवरी 15 -- धर्मनगरी के गुरुद्वारों में कार्यक्रम आयोजित कर मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। समस्त गुरुद्वारों में संगत ने रहिरास साहिब, सुखमनी साहिब पाठ और शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। भिन्न-भिन्न गुरुद्वारों में सुबह से रात तक संगत ने पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका। प्रेमनगर चौक स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा गुरुद्वारे में संगत ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बाबा पंडत ने कहा कि ज्ञान गोदडी गुरुद्वारे के लिए सिक्ख समाज संघर्ष कर रहा है जब तक गुरुद्वारे का मूल स्थान नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा। निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में शाम को दीवान सजाया गया जहां सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंची। इस दौरान स्थानीय संगत सरबजीत सिंह, फतेह सिंह, सिमरन कौर, ज्ञानी पंकज सिंह, कुलवंत कौर ने शब्द कीर्तन सुनाकर संग...