रांची, नवम्बर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब से 17 सितंबर को निकाली गई जागृति यात्रा के स्वागत एवं सफल आयोजन में सहयोग के लिए रांची के सभी गुरुद्वारों के प्रधान एवं सचिव को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु रखा गया था। तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना के जनरल सेक्रेटरी सरदार इंद्रजीत सिंह ने सभी गुरुद्वारों के प्रधान एवं सचिव को स्मृति चिन्ह भेंट कर और उन्हें सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी गुरुद्वारा कमेटियों के अलावा रांची शहर की समूह साध संगत का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगत ने जागृति यात्रा के रांची पहुंचने का घंटों इंतजार किया एवं श्रद्धा भाव और गर्मजोशी से पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया।...