कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर। गुरुद्वारा बाबा नामदेव के संरक्षक और चेयरमैन भाई नीतू सिंह ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें पावन पवित्र शहादत को लेकर एक यात्रा का आयोजन किया था। इस यात्रा में कानपुर की संगत ने गुरु जी के प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन किए, जहां गुरु जी के पवित्र चरण पड़े थे। यात्रा के अंतिम पड़ाव में श्री दरबार साहिब अमृतसर और तख्त श्री आनंदपुर साहिब के दर्शन शामिल थे। यात्रा में 80 लोग शामिल हुए, जिनमें माताएं, बहने, बच्चे और पुरुष शामिल थे। संगत ने नगर कीर्तन करते हुए गुरुद्वारों के दर्शन किए और शबद कीर्तन किए। यात्रा का समापन शनिवार को कानपुर में हुआ, जहां संगत की सफल यात्रा का शुक्राना करते हुए अरदास की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...