बिजनौर, नवम्बर 19 -- गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से विशाल जन जागृति यात्रा यात्रा निकाली गई। यात्रा में जनपद के विभिन्न नगरों और ग्रामों से बड़ी संख्या में पहुंचे गुरमुख परिवारों ने जयकारों के सामूहिक उच्चारण से समूचे वातावरण को गुंजा दिया। हिंदी की चादर गुरु तेग बहादुर के रूप में समूचे विश्व में विख्यात नवम गुरु तेग बहादुर महाराज तथा उनके अनुयाई भाई मती दास जी भाई सती दास जी और भाई दयाला के 350 वे शहीदी शताब्दी वर्ष उपलक्ष में निकाली गई। इस विशाल जन जागृति यात्रा का शुभारंभ गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह द्वारा निहंग सिंह एवं पांच प्यारों की उपस्थिति में गुरुद्वारा के दीवान हाल में गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के समक्ष सामूहिक अरदास करके किया गया। पंजाबी कॉलोनी के श्री गुरु नानक मार्ग स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ हुई इस जन जागृति यात्रा म...