संतकबीरनगर, दिसम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व की स्मृति में सातवें दिन सोमवार को निकाली गई प्रभात फेरी ने पूरे शहर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। प्रभात फेरी बरदहिया बाजार तक गई। वापस गुरुद्वारा पहुंच विश्राम दिया। गुरुवाणी के मधुर स्वर और जयकारों से भरे वातावरण ने नगरवासियों को भक्ति और गुरु-स्मरण की अनुभूति कराई। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से सोमवार की सुबह शुरू हुई प्रभात फेरी गोला बाजार, मुखलिसपुर चौराहा, समय माता मंदिर, राम जानकी मंदिर से होते हुए बरदहिया बाजार पहुंची। वहां से वापस होकर कीर्तन करते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुँची। प्रभात फेरी में अवल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे, अल्लाह वाहेगुरु हरि का नाम एक है., सहित अनेक गुरुवाणी शब्दों ने पूरे शहर को भक्त...