मेरठ, नवम्बर 6 -- गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर शास्त्रीनगर स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला गया। श्रद्धा और उत्साह के माहौल में पूरे क्षेत्र में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारे गूंजते रहे। सुबह से ही गुरुद्वारे में संगत का तांता लगा रहा। गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को पुष्पों से अलंकृत रथ पर विराजमान किया गया। कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारों ने की, जो पवित्र स्वरूप में आगे-आगे चल रहे थे। नगर कीर्तन में शामिल हुई संगत ने गुरु के उपदेशों का प्रचार किया। बुधवार को शास्त्रीनगर सेक्टर तीन स्थित गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे से गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन का शुभारंभ हुआ। तीन नवंबर से शुरु हुए अखंड पाठ का बुधवार सुबह गुरुद्वारे में समापन हो गया। बुधवार को गुरुद्वारे में अरदास और कीर्त...