रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर वरिष्ठ संवाददाता रुद्रपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस की अब तक हुई जांच को लेकर मंगलवार सुबह आदर्श कॉलोनी गुरुद्वारे में संगत की बैठक हुई। बैठक में किसी भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी के न पहुंचने पर संगत में आक्रोश फैल गया। इसके बाद यहां से पैदल मार्च करते हुए संगत कोतवाली पहुंच गई और कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी रुद्रपुर और सीओ ने संगत को किसी तरह समझाया। इसके बाद संगत में दोपहर तक मामले के खुलासे तक प्रदर्शन स्थगित किया और मृतकों के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया। संगत ने तय किया कि पुलिस मंगलवार दोपहर के बाद दोहरे हत्याकांड के खुलासे के बाद ही अब आगे की रणनीति तय की जाएगी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में संगत जम...