लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक अमन गिरि ने सहभाग कर गुरु नानक देव जी की पावन स्मृतियों को नमन किया। विधायक अमन गिरि ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने आज से पांच शताब्दी पूर्व समाज के संगठन, मूल्यों और आदर्शों की स्थापना के लिए जो दिव्य संदेश दिया था, वह आज भी मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता, समानता और सेवा का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी समाज को एकता और सद्भाव की दिशा में अग्रसर कर रहा है। उनके उपदेश हम सभी के जीवन में नैतिकता और अनुशासन का भाव भरते हैं। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा परिसर में संगत ने कीर्तन ...