बिजनौर, नवम्बर 24 -- स्योहारा। यहां गुरुद्वारे में गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें गुरु के जीवन पर प्रकाश डाला गया। गुरुद्वारा कमेटी के संरक्षक डॉक्टर एचएस कालरा, सरदार रविंद्र सिंह ने ने गुरु तेगबहादुर के जीवन और उनकी शस्त्र विद्या पर प्रकाश डाला। गुरु तेग बहादुर की शहादत 24 नवंबर 1675 को दिल्ली में हुई थी। उन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब के धार्मिक उत्पीड़न का विरोध किया था और अपनी शहादत देकर धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...