हरिद्वार, मई 30 -- लालढांग, संवाददाता। सिख पंथ के पंचम गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस शुक्रवार को श्रद्धा से मनाया गया। गुरुद्वारा संत सागर गैंडीखाता में अखंड पाठ और शब्द कीर्तन किया गया। साथ ही यात्रियों को शरबत पिलाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचार मंत्री सरदार चंचल सिंह ने कहा कि गुरु अर्जुन देव की शहादत को भुलाया नही जा सकता। गर्म लौह भट्टी पर बैठाकर गुरु को जालिम और क्रूर शासक ने शहीद कर दिया था। इसकी याद में सिख पंथ शहीदी गुरुपर्व के रूप में मनाता है। इस अवसर पर बाबा परमजीत सिंह नूरदी, बलबीर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, गुरवीर सिंह, चरंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...