मुजफ्फर नगर, जून 14 -- ग्राम देवल के निकट स्थित गुरुद्वारे पर नौवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। देर शाम पुल पर कार्य करने के लिए आई जेसीबी व दो डंपर को भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर खड़ा करा लिया। इस दौरान अचानक भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन एनएचएआई और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता बेनतीजा रहा। भाकियू प्रवक्ता ने देवल गुरुद्वारे के सामने एलिवेटेड रोड बनाने की मांग रखी। रामराज के ग्राम देवल के निकट स्थित गुरुद्वारे में नौवें दिन भाकियू के जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष योगेश बालियान के नेतृत्व में धरना जारी रहा। देर शाम नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा आश्वासन की अवहेलना करते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू हेतु एक जेसीबी व दो डंपर भेजे गए तो भाकियू कार्यकर्ताओ ने उन्हें धरना-स्थल पर खड़ा कर लिया। साथ ही मामले ...