फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे के सामने एकत्र होने वाले कूड़े के चलते बारिश के समय उठने वाली बदबू के कारण परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं आवागमन के दौरान भी कूड़े के ढ़ेर में विचरण करने वाले मवेशियों के कारण भी आवागनम बाधित हो रहा था। साथ ही गंदगी के कारण मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी मंडराता रहता है। लोगो को होने वाली परेशानियों के चलते रेलवे द्वारा स्थान को दुरुस्त करवाया जा रहा है। जिसका श्रेय सिख समाज द्वारा आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' को दिया जा रहा है। 'हिन्दुस्तान' द्वारा 'बोले फतेहपुर' की चल रही मुहिम के तहत 20 मार्च के अंक में 'गुरुद्वारे की राह में रोड़े,अंधेरा भी होता घना' नामक शीर्षक के साथ गुरुद्वारे के सामने पसरी गंदगी संग विचरण करने वाले मवेशी तथा मच्छरों से होने वाली परेशानियों ...