मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- ग्राम देवल के बाबा जग्गा सिंह भूरी वाले गुरुद्वारे पर एनएचएआई द्वारा किये जा रहे मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के रास्ते के प्रकरण एनएचएआई के अधिकारियों ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी से एलिवेटेड रोड बनाने का आश्वासन देकर मामले का निपटारा कराया। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग का चौड़ीकरण किए जाने के चलते देवल स्थित बाबा जग्गा सिंह जी भूरी वाला गुरुद्वारे के सामने एनएएचआई पुल का निर्माण कर रहा था, जिसमे गुरुद्वारे की जमीन भी जा रही थी। पुल निर्माण किए जाने से पूर्व ही गुरुद्वारा प्रबंध कमैटी ने गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़े करने में दिक्कत आने की बात कहकर पुल निर्माण पर आपत्ति जताई थी। तीन दिन पूर्व गुरुद्वारा प्रबंध कमैटी व भाकियू के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा में पंचायत का आयोजन किया था। शनिवार को सरदार प्रभजोत सिंह ...