हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्रेमनगर पुल के पास गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी धरना स्थल पर गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इसमें हेमकुंड ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य गगन दीप सिंह, विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान भाई जसकरण सिंह पटियाला वाले और स्थानीय महिलाओं ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि पिछले नौ साल से गुरुद्वारे की भूमि के लिए लगातार शांतिपूर्वक धरना चल रहा है। शासन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। इसके कारण सिक्ख समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गुरुद्वारे के लिए भूमि आवंटित की जाए, जिससे भव्य गुरुद्वारा निर्मित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...