हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के बैनर तले सिख समाज ने प्रेमनगर पुल के पास धरना स्थल से चंद्राचार्य चौक तक पदयात्रा निकाली। कमेटी ने गुरुद्वारे के लिए भूमि आवंटन नहीं होने पर रोष जताया। इस दौरान संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि चार अक्तूबर 2016 को गुरुद्वारे की भूमि के लिए धरना शुरू किया गया था लेकिन शासन प्रशासन सिख समाज की अनदेखी कर रहा है। कहा कि वैसे तो संघर्ष चार दशक से चल रहा है लेकिन धरना पिछले नौ साल से लगातार दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...