बरेली, अगस्त 11 -- नवाबगंज। गुरुद्वारे के प्रधान सेवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ नवाबगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हमले से बचने के प्रयास में प्रधान सेवक की अंगुली कट गई थी। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो दबंग भाग गए थे। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतुईया कलां गांव के बलीजीत सिंह खेती किसानी करते हैं। वह गांव के ही गुरुद्वारे के प्रधान सेवक भी हैं। 22 जुलाई को वह खाद लेकर घर जा रहे थे। ईध जागरी गांव के पास पीपल वाला मंदिर पर पहुंचे तो गांव के कुलवंत सिंह और हरदीप सिंह ने घेर लिया। दोनों ने गाली गलौज करते गुरुद्वारे के ढाई लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके बाएं हाथ की अंगुली कट गई। चीखपुकार सुनकर आए राहगीरों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना क...