रिषिकेष, दिसम्बर 10 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यात्रा केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से शुरू होकर बुधवार को ऋषिकेश के गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंची। जहां गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के अलावा अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान जो बोले सो निहाल के जयकारों से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा। बुधवार को लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित श्री हेमुकंड साहिब में पहुंची श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यात्रा में आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में माथा टेका और गुरु घर से देश की खुशहाली को लेकर प्रार्थना करी। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि यह यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी साला के रूप में निकाली जा रही है। यात्रा केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से आठ दिसंबर को शुर...